पुलिस से उलझने वाले युवकों के खिलाफ FIR

Crime Mandi

DNN मंडी (प्रकाश चन्द )

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के बल्ह थाने के तहत डडौर में शराब के नशे में धुत्त 2 युवकों ने पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की के साथ-साथ गाली-गलौच करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

   बता दें कि गत सोमवार रात डडौर-नागचला फोरलेन पर डडौर पुल के समीप 2 वाहनों के बीच टक्कर हो गई थी। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंचे तो नशे में धुत्त 2 युवकों ने पुलिस कर्मियों से बहसबाजी शुरू कर उन्हें धक्के दिए। उनके साथ गाली-गलौच की। वही मामला बिगड़ता देख पुलिस भी वहाँ से निकल गई। पूरा घटनाक्रम कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। कैमरे से बनाया गया वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।

   पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर दो युवकों की पहचान की। जिनके खिलाफ पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद दोनों युवक भूमिगत हो गए है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *