गोली लगने से व्यक्ति की मौत सुबूत मिटाने के लिए धड से अलग की गर्दन दो गिरफ्तार
सोलन, 25 जनवरी सोलन के साथ लगते सुमती के जंगल में दो शिकारियों द्वारा एक अन्य शिकारी को ही गोली मार दी गई। मामला यही खत्म नहीं हुआ व्यक्ति की मौत के बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए आरोपी शव को प्लास्टिक के बोरे में भर कर साथ लगते सिरमौर के जंगल में ले गए और वहां पर एक गुफा के अंदर उन्होंने शव के टुकडे़ कर डाले। गर्दन को भी धड़ से अलग कर दिया और शव के कुछ हिस्सें को वहीं पर जला दिया जबकि कुछ गर्दन को अपने साथ सुलतानपुर के जंगल में जलाने के बाद एक गड्ढे में दबा दिया, लेकिन बावजूद इसके आरोपी पुलिस के हाथ लग ही गए। तकनीकी जांच से बचने के लिए आरोपी अपने मोबाइल भी अपने साथ नहीं ले गए, लेकिन मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ही डाला। मामले की पुष्टि एसपी गौरव सिंह ने करते हुए बताया कि यशपाल निवासी सपरून तहसील व जिला सोलन ने थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 18 जनवरी को इसका साला सोमदत उर्फ सोनू निवासी गांव पलहेच डाकखाना नारग तहसील पच्छाद जिला सिरमौर उम्र 38 वर्ष इनके घर आया था, क्योंकि इनकी पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी। इस दौरान 21 जनवरी […]
Continue Reading