जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में संजोए रखी है अनूठी पंरपरा

Entertainment Sirmaur

DNN राजगढ़
हिमाचल में हर जिले में हर एक त्यौहार अपनी परंपरा के अनुसार मनाया जाता हैं। मगर जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में आज भी इस आधुनिकता के दौर में अपनी पुरानी परंपरा संजोय हुए हैं। मगर आधुनिकता के साथ साथ कई गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। भैयादूज के अवसर पर नोहराधार, देवामानल, व चौरास में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। नोहराधार में भैयादूज के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में नामी हिमाचली कलाकारों ने समा बांधा। सर्वप्रथम भूषण ज्वेलर्स सोलन के मालिक संजीव गुप्ता ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढाते हुए सबसे पहले एचडी ब्रदर्स ने मंच सम्भाला व एक से बढ़कर एक पहाड़ी हिंदी गाने गाकर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया इसके बाद इंडियन आइडल फेम गीता भारद्वाज ने हिंदी, भोजपुरी, पहाड़ी, नेपाली गानो से पंडाल में बैठे श्रोतागण को नचाया । उसके बाद अंत मे कार्यक्रम के मुख्य कलाकार तान्तरा ब्रदर्स रामपुर के कलाकारों ने अपनी नॉनस्टॉप प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बहराल इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में पहुंचे श्रोताओ ने भरपूर आनंद उठाया।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *