Dnewsnetwork
हमीरपुर, 19 जुलाई: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश में जनहित और विकास कार्यों की आड़ में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है और एक-एक करके सारे उदाहरण जनता के सामने आ रहे हैं। आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने दावा किया कि हमीरपुर जिले की पलासी मेड भगेटू सड़क में हुए निर्माण कार्यों में घोर अनियमितताएं सामने आई हैं, जहाँ करोड़ों रुपये की लागत से बनी सेफ्टी वाल्स में सीमेंट की जगह मिट्टी भर दी गई।
राजेंद्र राणा ने विभागीय अधिकारियों और मंत्रियों की जानकारी के बिना इतनी बड़ी गड़बड़ी होना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा तंत्र भ्रष्टाचार में डूब चुका है और सरकार का संरक्षण इस लूट को बढ़ावा दे रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने मंडी की हालिया आपदा में सरकार की असंवेदनशीलता पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष का पैसा असली पीड़ितों तक नहीं पहुंचा, बल्कि चहेते कार्यकर्ताओं में इनाम की तरह बांटा गया – ठीक वैसा ही जैसे 2023 की आपदा में नादौन क्षेत्र में किया गया था। राजेंद्र राणा ने कहा कि नादौन में भी वास्तविक पीड़ितों को राहत राशि न देकर अपने खास कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच की यह राशि बांट दी गई थी।
राणा ने चेताया कि प्रदेश की जनता सुक्खू सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है और शीघ्र इस सरकार से छुटकारा पाने को बेचैन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष में जनता, उद्योगपति और सामाजिक संगठन दिल खोलकर योगदान दे रहे हैं लेकिन यह राहत राशि असली पीड़ितों तक नहीं पहुंचाई जा रही।