गाड़ी की खरीद को लेकर सोलन पुलिस ने किया धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Crime Others Solan

Dnewsnetwork

सोलन पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हमीरपुर पुलिस से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।

एसपी गौरव सिहं ने बताया कि सदर सोलन पर हमीरपुर पुलिस से एफआईआर प्राप्त हुई जिसमें नितिन ठाकुर निवासी वार्ड नंबर 2 गांधी चौक तहसील व जिला हमीरपुर द्वारा बताया गया कि इसने अकुंश मानचन्दा निवासी मानचन्द्रा हाउस, सन्नी साईड, सोलन से गाडी नंबर एसपी 62-1762 को 2 लाख रुपए में खरीद किया था। जिस की पेमेंट इसने 1,80,000 रुपए बैंक खाते में और 20,000 रुपए नगद दिए थे । जब यह गाड़ी की रजिस्ट्रेशन हमीरपुर में करवाने लगा तो पाया कि अकुंश मानचन्दा ने गाड़ी के कागजात व खरीद फरोख्त के कागजात जाली बनाए हुए थे जिसमें गाड़ी का चैसी नंबर भी गलत था। गाड़ी की चाबी भी इसे डुप्लीकेट दी गई। इसने खुद गाड़ी के असल मालिक से बात की तो उसने इसे बताया कि उसका सोलन में कोई भी भाई नहीं रहता है और उसने अपनी इस गाड़ी को अक्तूबर 2024 में एमजी कम्पनी को एक्सचेंज ऑफर में दिया था । इसके साथ अकुंश मनचंद्रा ने धोखादड़ी की है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

News Archives

Latest News