Solan News सोलन में एक व्यक्ति ने उठाया खाैफनाक कदम

Crime Solan

DNN सोलन : सोलन जिले के बेर गांव में एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज निवासी बेर गांव ने पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना दी कि उसके किराएदार ने फंदा लगा लिया है। इस सूचना पर थाना सदर सोलन की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर एक व्यक्ति बिस्तर पर मृत हालत में पाया गया। जांच के दौरान मृतक की पहचान धर्मराज (41) निवासी नेपाल के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के कमरे में रह रहा था और खेतीबाड़ी व मजदूरी का काम करता था।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार धर्मराज पिछले 5-6 वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित था और क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से उसका इलाज चल रहा था। मौके पर पुलिस टीम ने मृतक के गले पर फंदे के निशान पाए, लेकिन उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं थे। वहीं पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

उधर, परिजनों ने धर्मराज की आत्महत्या के पीछे किसी भी प्रकार का संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी के टुकड़े को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार धर्मराज द्वारा मानसिक तनाव के चलते इस प्रकार का कदम उठाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल मामले की जांच प्राथमिकता के आधार पर जारी है।

News Archives

Latest News