#solan 379 रोगियों की एनीमिया जांच

Kasauli Others Solan

DNN कसौली (सोलन)

22 जनवरी। आयुष विभाग द्वारा सोलन जिला के धर्मपुर विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में एनीमिया जागरूकता के लिए अभियान का तृतीय चरण आरम्भ हुआ। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि एनीमिया जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरियों, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं को रक्तालपता के विषय में जागरूक बनाना है ताकि इस बीमारी को रोका जा सके। डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के तहत आ धर्मपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जाडला, नालका, चामियां तथा बनासर में उपस्थित जनसमूह को एनीमिया के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि इन ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में 379 रोगियों की एनीमिया जांच की गई। ग्राम पंचायत जाडला में 124, ग्राम पंचायत नालका में 80, ग्राम पंचायत चामियां में 113 तथा ग्राम पंचायत बनासर में 62 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई।

23 फरवरी को भी इन ग्राम पंचायतों में लगेगा केम्प उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच में जिन रोगियों का हीमोग्लोबिन स्तर बहुत कम पाया गया, उन्हें पूरी जांच के लिए परामर्श दिया गया।  डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि इन शिविरों में लोगों को बताया गया कि शरीर में रक्त की कमी के कारण एनीमिया होता है। इस रोग में शरीर के ब्लड सेल्स का स्तर सामान्य से कम हो जाता है। महिलाओं में एनीमिया की शिकायत ज्यादा पाई जाती है। शिविर में लोगों को संतुलित आहार लेने के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में लोगों को आयरन, कैल्शियम, विटामिन, कार्बोहाईड्रेट तथा फाइबर युक्त आहार लेने का परामर्श दिया गया ताकि एनीमिया के साथ-साथ अन्य बीमारियों से भी बचाव हो सके। इस अवसर पर रोगियों को एनीमिया की निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि 23 फरवरी को ग्राम पंचायत रौड़ी के तहत रौड़ी, ग्राम पंचायत मंधाला के तहत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र मंधाला, ग्राम पंचायत कोट के पंचायत घर, ग्राम पंचायत चम्मो के पंचायत घर तथा ग्राम पंचायत गोयला के तहत आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र ठकराना में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *