BBN में भीषण गर्मी बदल गया स्कूल का समय

Baddi + Doon Others

DNN बद्दी
जिला दंडाधिकारी सोलन विनोद कुमार ने भीषण गर्मी एवं इसके दृष्टिगत पेयजल की कमी को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालयों की समय सारिणी में बदलाव के निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार जिले की बद्दी तहसील, नालागढ़ तहसील तथा कसौली तहसील के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र परवाणू में विभिन्न विद्यालयों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इस बदलाव के तहत इन क्षेत्रों के सभी विद्यालयों की समय सारिणी प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित की गई है। ये आदेश 20 जून 2018 तक लागू रहेंगे। पूर्व में यह समय सारिणी प्रातः 9.00 बजे से सांय 3.00 बजे तक थी।

जिला दंडाधिकारी ने कहा कि ये निर्देश इन क्षेत्रों के सभी विद्यालयों पर लागू होंगे।
यह निर्णय उपमंडलाधिकारी नालागढ़ के इस विषय में भेजे गए संदर्भ तथा उपनिदेशक उच्च शिक्षा एवं उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा से इस विषय पर टिप्पणी प्राप्त करने के उपरांत किया गया है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी को विभिन्न शिक्षक संघों से भी आग्रह प्राप्त हुआ है।

इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियां को समुचित निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश पथ परिवहन निगम सोलन तथा नालागढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधकों एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन तथा नालागढ़ को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए विद्यालय के समय पर चलने वाली बसों की समय सारिणी में बदलाव किया जाए।

 

News Archives

Latest News