Dnewsnetwork
सोलन पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक भगौड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। अदालत में पेश न होने पर उसे भगौड़ा घोषित किया गया था। मामले में भगोड़े अपराधी मोहमद इमरान को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी गौरव सिहं ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को पुलिस थाना सदर सोलन की विशेष टीम ने मोहमद इमरान को कुनिहार बाजार से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय द्वारा 2010 में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे 16 जुलाई को ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मोहमद इमरान पर 30 अप्रैल 2010 को पुलिस थाना सदर सोलन धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। यह मामला 30 अप्रैल 2010 को सोलन के उप-पंजीयक (नायब तहसीलदार) की शिकायत पर दर्ज हुआ था। शिकायत में बताया गया था कि मोहमद इमरान ने 18.09 बीघा जमीन की जाली जमाबंदी नकल और फर्जी खाता-खतोनी नंबर के साथ दस्तावेज तैयार किए। उसने पटवारी के रूप में जाली हस्ताक्षर कर इसे चम्बघाट निवासी वीरेंद्र चौहान के नाम पर सामान्य वकालतनामा तैयार किया और उक्त जमीन को 9,20,000 रुपये में बेच दिया। इस प्रक्रिया में उसने 2,20,000 रुपये की धोखाधड़ी और बेईमानी से हड़पने का आरोप था। इस मामले में आरोपी बार-बार कोर्ट में पेश होने के लिए बुलाए जाने के बावजूद हाजिर नहीं हो रहा था, जिसके कारण उसे भगौड़ा घोषित किया गया था। आरोपी को पुलिस की टीम ने कुनिहार बाजार से गिरफ्तार किया।