होटलों से प्रति कमरा 50 रुपये गारवेज फीस वसूलेगी नप मनाली

Kullu Others

DNN मनाली (रेणुका गोस्वामी)
नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष नीना ठाकुर ने कहा कि भारत वर्ष में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ अभियान के चलते एनजीटी ने भी सफाई के प्रति सभी जगह सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने कहा कि नप मनाली ने भी इस ओर गम्भीरता दिखाई है। मनाली में पत्रकारों से बातचीत में नीना ने कहा की नप ने सरकार के आदेशानुसार सभी होटलों की गरवेज फीस को बढ़ाया था। जिसके तहत होटल के 10 कमरों तक 500, 20 कमरों तक 1500, 30 कमरों तक 2500 व 30 कमरे से अधिक वालों से पर कमरा 500 फीस निर्धारित की थी। लेकिन होटल एसोसिएशन व होटलियर्ज के विरोध करने के बाद नप मनाली ने सभी छोटे व बड़े होटलों से प्रति कमरा 50 रुपये फीस लेने का निर्णय लिया है। नप की उपाध्यक्ष अनिता सूद ने कहा कि नगर परिषद मनाली के इस निर्णय का सभी ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि होटल वालों को इस निर्णय से भारी राहत मिली है। पार्षद चमन कपूर व मनोज ने बताया कि पहले चरण में नप क्षेत्र के होटलों को राहत दी है जबकि दूसरे चरण में नप क्षेत्र से बाहर के होटलों को राहत देने का विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नप मनाली जितना राहत दे सकती है उतनी राहत देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नप मनाली शीघ्र ही प्रशासन के साथ बैठक आयोजित करेगी और समर सीजन में आने वाली दिक्कतों के समाधान का प्रयास करेगी। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि फुटपाथों को स्वयं ही खाली कर दें ताकि सेलानी शहर में आराम से घूम फिर सके। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद अजय शर्मा, लक्ष्मी कांत ठाकुर व रेवत राम उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *