शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सूत्रधार कला संगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

Kullu Others

DNN कुल्लू ब्यूरो

31 अगस्त। सूत्रधार कला संगम द्वारा आज कुल्लू स्थित सूत्रधार भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर वैभवशाली है तथा इसके संरक्षण, संबर्द्धन में सूत्रधार कला संगम का अद्वितीय योगदान रहा है। सूत्रधार कला संगम ने अपने जीवन का 43 वर्ष का लम्बा सफर तय किया है और दिन प्रतिदिन अपने नाम के अनुरूप कार्य करते हुए उंचाईयों को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि संस्कति व संस्कार यहां के लोगों के जीवन में कूट-कूट कर भरे हैं जो मेले, त्यौहारों तथा उत्सवों के दौरान उनकी आंतरिक भावनाओं व संस्कारों को परीलक्षित करते हैं।

इससे पहले शिक्षा मंत्री का संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन तथा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया तथा उन्हें व उनकी धर्म पत्नी रजनी ठाकुर को शाॅल तथा टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था की ओर से रीया वर्मा ने शानदार कत्थक नृत्य तथा निशांत गौतम ने हंस ध्वनि पर आधारित राग व बंदिश प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मंजरी नेगी, जिला महिला मोर्चा की महासचिव रूकमणी के अतिरिक्त संस्था के कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *