मैहतपुर में नैशनल अप्रिंटिसशिप (प्रशिक्षुता) मेला आयोजित

Himachal News Others Una
DNN ऊना
27 सितम्बर। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मन्त्रालय के निर्देशानुसार तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा ऊना विकास खण्ड औद्योगिक संघ के सहयोग से सर्विस विल्डींग मैहतपुर में प्रधानमन्त्री नैशनल अप्रिंटिसशिप (प्रशिक्षुता) मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त राघव शर्मा ने बत्तौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने बताया कि नेशनल अप्रिंटिसशिप मेले में विकास खण्ड ऊना की 19 औद्योगिक इकाईयों ने भाग लिया तथा एप्रैन्टिसशिप प्रशिक्षण के इच्छुक 35 अभ्यार्थियों ने इस प्रशिक्षुता मेले में भाग लिया। उपायुक्त ने सभी औद्योगिक इकाईयों को अप्रिंटिसशिप योजना लागू करने का आहवान किया ताकि अधिक से अधिक आईटीआई उत्तीर्ण अभियार्थियों को इनका लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त संयुक्त निदेशक उद्योग अंशुल धीमान व मैहतपुर उद्योग अध्यक्ष चमन सिंह कपूर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला के विभिन्न राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य कपिल ठाकुर, विशाल चौधरी, परवेश शर्मा, शाम लाल कालिया, नीरज कुमारी व बीएस ढिल्लों ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
इस दौरान मेला संयोजक इंजीनियर पुनीत कुमार द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया तथा ऊना ब्लॉक औद्योगिक संघ की इकाईयों से प्रस्तुति के माध्यम से इस योजना को सफल बनाने के लिये आग्रह किया।
मेले में निदेशालय तकनीकी शिक्षा विभाग सुन्दरनगर से रूपेन्द्र सिंह, सुमित शर्मा तथा नीरज कुमार शर्मा ने बतौर राज्य अप्रिंटिसशिप सलाहकार प्रतिनिधि भाग लिया।

News Archives

Latest News