महंगाई पर CONGRESS हुई लाल, किया धरना-प्रदर्शन

Kullu Politics
DNN कुल्लू (चमन)
युवा कांग्रेस ने महंगाई का ठीकरा राज्य और केंद्र सरकार पर फोड़ते हुए शुक्रवार को आनी मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने धरना प्रदर्शन की अगुवाई की ।धरने में सैंकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर बाज़ार में जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करके अपना गुस्सा जगजाहिर किया। युवा कांग्रेस ने विश्राम गृह आनी से बाज़ार तक धरना दिया । युवा काँग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार जमाखोरों एवं कालाबाजारियों की सहानुभूति की सरकार है उन्होंने कहा कि जबसे मोदी की सरकार आई है तबसे महंगाई आसमान छू रही है। लोग महंगाई के कारण बेहाल हो गए हैं। आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।
       इसके कारण महंगाई में आग लग चुकी है लेकिन केंद्र और राज्य सरकार महंगाई को रोकने में असफल नजर आ रही है। वहीं पूर्व विधायक प्रत्याशी परस राम ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फ़ेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि विकास के नाम जनता को ठगा जा रहा है । हिमाचल सरकार ने बस के किराए बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी है। वहीं उन्होनें कहा कि आनी विधानसभा के सड़कों के बुरे हाल है । शिक्षा,स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों में स्टाफ की कमी नेताओं को नज़र नहीं आ रही है । उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा के लोग 2019 के लोकसभा चुनावों में इसका बदला लेंगे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *