भगौड़ा अपराधी देहरादून से गिरफ्तार

Crime Others Solan

Dnewsnetwork
सोलन, 20 जुलाई : सोलन की कंडाघाट पुलिस ने उत्तराखंड से एक भगौड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना कंडाघाट द्वारा भगौड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक भगौड़े अपराधी गणेश सहानी निवासी दरभंगा बिहार उम्र 36 वर्ष को देहरादून उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है।

एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि भगौड़े अपराधी द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ कंडाघाट क्षेत्र में बीएसएनएल की 50 मीटर टेलीफोन की तारों की चोरी को अंजाम दिया था जिस पर पुलिस थाना कंडाघाट में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में 2 आरोपियों ( गणेश सहानी व धरमेंदर कुमार) को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें बाद में अदालत द्वारा जमानत पर रिहा किया गया था। मामले के ट्रायल के दौरान न्यायालय द्वारा आरोपी गणेश सहानी को न्यायालय में पेश होने के लिए बार-बार आदेश दिए जा रहे थे परन्तु फिर भी वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। जिस पर 28 अगस्त 2017 को न्यायालय द्वारा आरोपी गणेश सहानी को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था। आरोपी की पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी परन्तु यह आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे देहरादून से गिरफ्तार किया है।

News Archives

Latest News