बस चालक से उलझे कार सवार, रुट रद परेशान हुए 40 यात्री, यूनियन ने किया घटना का विरोध

Bilaspur Others

DNN बिलासपुर

बिलासपुर से डाबर जा रही एचआरटीसी की बस के चालक के साथ बीती देर शाम नम्होल में शराब के नशे में धुत्त कुछ लोगों ने अकारण मारपीट की। आरोपियों में एक व्यक्ति पंचायत प्रधान और एक पुलिस कर्मी भी बताया जा रहा है। विवाद होने के बाद बस का रूट रद्द हो गया, जिससे बस में सफर कर रहे करीब चालीस लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें टैक्सियों से अपने घरों तक पहुंचना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इस घटना के बाद एचआरटीसी की चालक-परिचालक यूनियन में भारी रोष है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर बुधवार को नम्होल चौकी के प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा। जानकारी के अनुसार मंगलवार को बिलासपुर से डाबर के लिए जा रही बस जब नम्होल पहुंची तो एक कार में सवार कुछ लोग बस चालक से अकारण ही उलझ पड़े। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार नशे में धुत्त थे और इनमें एक पुलिस कर्मी भी बताया जा रहा है। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आरोपियों ने बस चालक से मारपीट भी की, जिससे उसे चोटें आई हैं। मारपीट की इस घटना के बाद बस का रूट रद्द हो गया, जिससे बस में बैठे करीब चालीस लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। छोटे बच्चों और सामान के साथ यात्रा कर रहे लोग सबसे अधिक परेशान हुए और उन्हें टैक्सियों से करीब 15 किलोमीटर सफर करके अपने घरों तक पहुंचना पड़ा। चालक यूनियन के प्रधान सुखदेव सिंह ने इस घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर चौकी प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने बताया कि बस चालक के साथ अकारण मारपीट की गई और उसकी वर्दी फाड़ दी गई। वहीं, बस का रूट रद्द होने की पूरी भरपाई आरोपियों से करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक पुलिस कर्मी के अलावा निकटवर्ती सोलन जिला की एक ग्राम पंचायत का प्रधान भी शामिल है। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *