चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार

Crime Others Solan

Dnewsnetwork

पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी की 2 मोटर भी बरामद कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि गांव चौहडा निवासी उमेश कुमार ने पुलिस थाना कण्डाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इनकी जमीन गांव किण बीशा कण्डाघाट में है । जहां पर इन्होंने खेतों की सिंचाई के लिए 02 टुल्लू पम्प मोटरे वहां पर निर्मित कमरा के अन्दर रखे थी । जब यह शाम के समय काम करने के लिए उक्त जमीन पर गए तो देखा कि उक्त कमरे का ताला खुला हुआ था तथा कमरा के अन्दर रखी दोनों टुल्लू पम्प मोटरे गायब थी। जिसे कोई नामालूम व्यक्तियों द्वारा चोरी करके ले गया। चोरी हुई दोनों टुलू पम्प मोटरों की कीमत लगभग 35,000 रुपए है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच के दौरान आरोपी रवि को चायल रोड कंडाघाट से गिरफ्तार किया है। चोरी हुए दोनों टुलू पम्प मोटरों को उसके कब्जा से बरामद किया गया । जांच के दौरान पाया गया कि यह आरोपी चोरी की गई दोनों टुलु पम्प मोटरों को अपनी स्कूटी में रखकर कबाड़ी की दुकान में बेचने के लिए जा रहा था। मामले में गिरफ्तार आरोपी गांव सैंज में किराये के कमरा में रह रहा है। मामले की जांच चल रही है।

News Archives

Latest News