हैरोइन सप्लाई के मामले में 1 और गिरफ्तारी

Crime Himachal News Others Solan

DNN सोलन, 4 सितंबर

सोलन पुलिस द्वारा हैरोइन तस्करी के मामले में पंजाब के एक और युवक को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है। सोलन पुलिस लगातार हिमाचल प्रदेश में हैरोइन सप्लाई करने वाले तस्करों पर शिकंजा कस रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने धर्मपुर के सनवारा एरिया में चिट्टा की तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ़्तार किया था। जिनकी पहचान विपुल वर्मा,यशपाल ठाकुर , परमजीत सिंह , अनमोल विश्वकर्माके तौर पर हुई थी। इनकेकब्जे से पुलिस ने 16.10 ग्राम हैरोईन बरामद की थी । आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि नवप्रीत उर्फ नवी नाम के युवक से यह हैरोइन खरीदकर लाए है। 30 अगस्त को पुलिस की टीम ने उसेलुधियाना से गिरफ्तार किया था और सोलन लाया गया। नवी सेपूछताछ के दौरान पुलिस ने पाया कि यह इस चिट्टे की खेप को अपने क्लासफेलो आरोपी सूरज से लाया था। जिस पर पुलिस ने अब लुधियाना पुलिस की सहायता से सूरज को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ने जानकारी दी कि यह आरोपी चिट्टे का एक बड़ा सप्लायर है। इसके खिलाफ चोरी व स्नैचिंग केमामले भी पंजाब में दर्ज है।

News Archives

Latest News