DNN सोलन, 8 नवंबर : सोलन में पार्क गाड़ी का रात को ढाई बजे पंजाब के मौरा मे टोल कटने का मामला सामने आया है। जिसके कारण गाड़ी मालिक भी हैरान है। उसने टोल फ्री नंबर पर इसकी शिकायत भी की है। कुछ समय पहले घर की पार्किंग में तैनात वाहन का चालान होने का मामला भी सामने आ चुका है।
जानकारी के अनुसार सोलन तहसील में तैनात पटवारी प्रतीक शर्मा की गाड़ी नंबर एचपी 64 ए- 8086 उनके घर देवठी में घर पर पार्क थी। शुक्रवार सुबह जब उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो उसमें उनकी गाड़ी का टोल 155 रुपए कटने का मैसेज आया। जिससे वे हैरान हो गए। प्रतीक शर्मा ने बताया कि उनकी गाड़ी घर में ही पार्क थी, लेकिन उनका टोल मौरा पंजाब टोल प्लाजा में रात को करीब ढाई बजे कटा। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने टोल फ्री नंबर पर की है।