रिक्त पदों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

19 सितंबर। जिला की विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के निर्वाचन हेतु निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां में विशेष पुनर्निरीक्षण का कार्य आरंभ कर दिया गया है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अरिंदम चौधरी ने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने हेतु दिनांक एक सितम्बर 2023 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूचियों को तैयार करने का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार इन ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों के प्रारूप को 19 सितम्बर को प्रकाशित करवा दिया गया है। इन मतदाता सूचियों के संबंध में दावे या आपत्तियां 25 सितंबर तक संबंधित पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी यानि खंड विकास अधिकारी के समक्ष दाखिल करवाए जा सकते हैं। पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी निर्धारित अवधि में प्राप्त दावे या आपत्तियों का निपटारा 28 सितंबर तक करेंगे। पुनरीक्षण प्राधिकारी के निर्णय के विरुद्ध 3 अक्तूबर तक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कार्यालय में अपील की जा सकती है, उनका निपटारा 5 अक्तूबर तक कर दिया जाएगा तथा 7 अक्तूबर को मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की ग्राम पंचायतों के व्यक्ति को अपना नाम मतदाता सूचियों में सम्मिलित करना हो या कोई दावा या आक्षेप हो तो वह संबंधित विकास खण्ड के पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी तथा ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव से सम्पर्क कर सकता है। दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित प्रपत्र कार्यालयों में निशुल्क उपलब्ध होंगे।

News Archives

Latest News