Dnewsnetwork
बघाट बैंक में लोन रिकवरी के मामले में पुलिस ने पहले गारंटर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सहायक पंजीयक को-ओपरेटिव सोसाइटी सोलन द्वारा जारी किए गए वारंट के बाद की गई है। एसपी सोलन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी विनोद कुमार एमएस सोलन हाईवे नाम की फर्म का गारंटर था। इस फर्म ने बघाट बैंक सोलन से ऋण लिया था लेकिन ऋण को तय सीमा के भीतर वापिस करने में नाकाम रही। जिस पर बघाट बैंक सोलन द्वारा उक्त फर्म को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था जिसकी ब्याज सहित कुल देनदारी 3,49,26,957 रुपए बनती है । उक्त देनदारी को न चुकाने पर उक्त फर्म के विरुद्ध सह सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन कोर्ट में लोन रिकवरी का मामला चल रहा है तथा विनोद कुमार जो उक्त फर्म का गारंटर था। इसे कोर्ट द्वारा कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे परन्तु यह उक्त नोटिसों की अनदेखी कर रहा था तथा कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। जिस पर इसके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुलिस ने इस मामले में विनोद कुमार निवासी गांव मठिया डाकखाना सलोगडा तहसील व जिला सोलन को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा गांव घलुत से गिरफ्तार करके सहायक पंजीयक सभाएं सोलन के कोर्ट में पेश किया किया गया ।
अभी तक बघाट बैंक से ऋण लेने वाले 22 लोगों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था। इन लोगों को उक्त कोर्ट द्वारा बार-2 नोटिस दिए जा रहे थे परन्तु यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे जिस पर कोर्ट द्वारा इनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे जिनकी सोलन पुलिस द्वारा अनुपालना करते हुए जिला सोलन के रहने वाले 09 डिफाल्टरों में से अभी तक 04 डिफाल्टरों को गिरफ्तार करके उक्त कोर्ट में पेश किया गया है तथा 04 आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है तथा एक डिफाल्टर अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है जिसकी तलाश जारी है । इसके अलावा 13 डिफाल्टर जिला शिमला व सिरमौर के रहने वाले है जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्राप्त हुए गिरफ्तारी वारंटों को संबंधित जिले की पुलिस को आगामी कार्यवाही के लिए भेजा गया है ।














