राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोधीमाजरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि शिक्षाविद रणजोध सिंह द्वारा छात्रों को पुरस्कार बांटे गए। इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत् प्रधानाचार्य बचना राम उपस्थित रहे। पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश कुमार शर्मा ने आए हुए अतिथियों, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों, अभिभावकों और समाज सेवियों को सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया । प्रधानाचार्य द्वारा पाठशाला की वार्षिक गतिविधियों का लेखा-जोखा भी मंच से रखा गया। इस समारोह में आए हुए सभी गणमान्य लोगों और अभिभावकों ने पाठशाला के वार्षिक रिपोर्ट को ध्यानपूर्वक सुनते हुए पाठशाला की उपलब्धियां की भूरी -भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर पाठशाला में वर्ष 2023 – 24 में शैक्षणिक क्षेत्र में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें हिमानी, दीक्षा ,वैष्णवी ,अनमोल ,गुरप्रीत ,संजीव कुमार,कोमल देवी सुनीता देवी, रुखसार, ज्योति के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें विद्या की देवी मां सरस्वती वंदना, गणेश वंदना,गरबा नृत्य,सिक्किम डांस, पंजाबी गिद्दा, पहाड़ी नाटी,कांगड़ी विवाह,योग मुद्रा, भांगड़ा और वृद्धावस्था में अपने माता-पिता की सेवा कैसे करें, उन्हें वृद्ध होने पर वृद्ध आश्रम ना छोड़े ,इस विषय पर लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। जिसे सभी दर्शकों ने सराहा और अपनी भावुकता को रोक न पाए।
छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए दर्शकों ने की सराहना
DNN बददी
इस कार्यक्रम की एक और खूबसूरती रही कि हमारे जिला सोलन के निरीक्षण दल देशराज शर्मा प्रधानाचार्य एम.डी. चौहान मुख्य अध्यापिका रंजना नय्यरबी. ई.ई.ओ भी उपस्थित रहे। देशराज शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को शिक्षा और अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने का आवाहन किया तथा अध्यापकों की कार्यशाली और निष्ठा पूर्वक कर्तव्य परायणता को सराहा। मुख्ययातिथि ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए अपने संबोधन में छात्रों को अध्यापकों और अपने माता-पिता का आदर करने पर्यावरण प्रेमी बनने, नशे से दूर रहने, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना ट्रैफिक रूल्स का पालन करने और अपने राष्ट्र को आगे बढ़ाने में योगदान देने पर जोर दिया।