DNN मुंबई
हिमाचल प्रदेश के रीमिक्स किंग के नाम से प्रसिद्ध नाटी गायक कुलदीप शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। उन्होंने बॉलीवुड में अपना पहला गाना गाया है। मुंबई में कुलदीप शर्मा ने यह जानकारी डीन्यूज़ नेटवर्क से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह गाना उन्होंने फिल्म वनरक्षक के लिए गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर पवन शर्मा है, जबकि इस संगीत बालकिशन शर्मा ने दिया है। कुलदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें दो गाने गाने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने एक हिंदी गाना गाया, जबकि अपने ही पहाड़ी गाने भी उन्हें बॉलीवुड में गाने का मौका मिला है। यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि हिमाचल प्रदेश की नाटी की एंट्री बॉलीवुड में भी हो गई है।
आपको बता दें कि कुछ समय बाद गायक कुलदीप शर्मा बॉलीवुड में आपको इन गानों में अभिनय करते हुए दिखाई देंगे 15 अक्टूबर से इसकी शूटिंग शुरू होगी।
आपको बता दें कि कुलदीप शर्मा हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक हैं। उनका जलवा प्रदेश के हर कोने में देखने को मिलता है। विशेष तौर पर युवाओं के बीच कुलदीप शर्मा सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।