सोलन में दो लोगों की मौत जांच में जुटी पुलिस

Crime Solan


DNN सोलन, 20 अक्तूबर :

सोलन में दो लोगों की मौत होने के मामले सामने आया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अलग-अलग मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि दोनों ही मामलों में पुलिस से गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि सोलन पुलिस को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से सूचना प्राप्त हुई कि यहां पर एक व्यक्ति को इलाज के लिए लाया गया है जिसकी मौत हो गई है । मौके पर पुलिस टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मौके पर पुलिस ने पाया कि यह शव गजपाल सिंह पुत्र श्री भोपाल सिंह निवासी गांव सिलगाटा डा०खा० पठालीधार तह० व थाना वासुकेधार जिला रुद्रपयाग उत्तराखण्ड उम्र 58 वर्ष का है। मृतक के शरीर का पुलिस टीम द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया इस दौरान उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक गजपाल सिंह पिछले काफी सालों से सोलन शहर में हलवाई का काम करता था तथा रात्रि के समय वह अप्पर बाजार में हलवाई के पास रूकता था। वह शादी के काम के लिए शर्मा बैंकवट हाल जौणाजी रोड सोलन में गया था तथा रात्रि को वह वहां पर ही सो गया था। जब वह सुबह 7 बजे उठा तो उसे बैकवट हाल में ही चक्कर आ गया जिसे उसके साथी उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गए । जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक की मृत्यु की सूचना सोलन पुलिस ने उसके परिजनों को दे दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। अभी तक की जांच पर किसी ने भी मृतक गजपाल की मृत्यु पर कोई शक नहीं जताया है।

वहीं दूसरे मामले में सोलन पुलिस ने सलोगडा में एक शव बरामद किया है। ग्रामीणों ने पुलिस को यहां पर शव होने की सूचना दी। जिस के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। एस.पी गौरव सिंह ने जानकारी दी कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करने पर पाया कि यह शव विक्रम रघुवंशी का है जोकि सोलन में रहता था। यह अपने ससुराल आया था और यहां पर इसने अपनी पत्नि के साथ किसी बात को लेकर मारपीट कर डाली और इसके बाद यह वहां से चला गया। इसकी पत्नि ने मारपीट के संबंध में सूचना पुलिस को भी दी थी। उन्होंने कहा कि मृतक ने शराब का सेवन किया हुआ था और पत्नि से मारपीट करने के बाद वह वहां से चला गया जिसका शव कुछ दूरी पर बरामद हुआ है। सलोगड़ा के गुरुद्वारा के पीछे गलूथ में जंगल में बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटना को लेकर हर पहलु से जांच कर रही है। फिलहाल अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम करवा रही है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

News Archives

Latest News