DNN सोलन, 26 जनवरी
शराब के नशे में फसल की दवा पीने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान चायल के व्यक्ति की मौत हुई है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि जांच में पुलिस ने पाया कि रोहित निवासी चायल आईजीएमसी में उपचाराधीन था। जांच में पाया गया कि यह अपने भाई के साथ ढोल के जुबड़ में ढाबा का संचालन करता था । कुछ दिनों पहले इसने अपने घर के कमरा में जाकर अत्यधिक शराब का सेवन किया तथा शराब के नशा में उसने गलती से घर में रखे फसलों के लिए रखी दवाई का सेवन कर लिया। जिस बाद उसके परिवार के सदस्य उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले आए जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर किया गया था और वह आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन था। शनिवार को उपाचर के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।