DNN सोलन ( पूजा वर्मा)
सोलन के संस्कृत महाविद्यालय द्वारा ठोड़ो मैदान में शुक्रवार को खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेलकुद प्रतियोगिता में बतौर मुख्याथिति भाजपा नेता तरसेम भारती ने शिरकत की । इस दौरान यहां पर संस्कृत महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया । खेल प्रतियोगिता में कब्बड्डी प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । इस मौके पर भाजपा नेता तरसेम भारती ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें नशे से दूर रहना चाहिए और खेलकुद प्रतियोगिताएं ही ऐसा माध्यम है जिससे युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता हैं।