DNN सोलन, 10 अगस्त : सोलन पुलिस ने ओच्छघाट में महिला पर हमला करने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एस.पी. गौरव सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले गांव नान्डो ओच्छघाट निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब यह घर पर अकेली थी तो सुबह करीब साढ़े 11 बजे दिन में यह अपनी गऊशाला में पशुओं को घास-चारा आदि डालने जा रही थी। इसी दौरान इसने देखा कि दो लड़के पहले ही गऊशाला में थे । जिनके हाथों में कोई चीज लोहे की राड थी । इसने इन लड़कों से पूछा कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो तो इसी दौरान इन लड़कों ने अपने हाथों में उठाए हथियार, लोहे की रोड़ से इनके सिर पर वार करके इन्हें घायल कर दिया । जिस के बाद महिला को घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लगाया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। क्षेत्र व घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया और वारदात स्थल का फिजिकल और टेक्निकल एनालिसिस करते हुए इसके डम्प डाटा तथा टावर लोकेशन का भी विश्लेषण किया गया । इस आधार पर पुलिस ने पंकज कुमार निवासी चौपाल उम्र 25 वर्ष, अशोक कुमार निवासी सिरमौर उम्र 21 वर्ष तथा मुकेश निवासी सिरमौर उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पीड़ित महिला के पति मनोज सोलन में कार पार्किंग का व्यवसाय करते हैं तथा आरोपी पंकज भी उनके पास इस कार पार्किंग में नौकरी करता था । पिछले करीब 6/7 महीने पहले आरोपी पंकज को इन्होंने नौकरी से निकाल दिया था । जिसकी वजह से आरोपी के अंदर रंजिश पैदा हो गई। इसी का बदला लेने के लिए सुनियोजित तरीक़े से उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। इसके लिए आरोपी पंकज ने सिरमौर निवासी दो युवकों अशोक व मुकेश को अपने साथ शामिल किया । इन आरोपियों ने पीड़ित महिला के घर के आस-पास की रैकी की तथा सोलन बाजार से इन लोगों को डराने के लिए एक खिलौना नुमा पिस्तौल खरीदी । इसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए तीनों आरोपी सोलन से गांव नान्डो पहुंचे तथा योजनाबद्ध तरीके से आरोपी पंकज व मुकेश पीड़िता की पशुशाला में घुसे तथा आरोपी अशोक आने-जाने वालों की रैकी कर रहा था । मौका पाते ही आरोपियों ने पीड़िता को अकेला पाकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया । जांच में पुलिस ने पाया कि कोई भी आरोपी नशे का आदी नहीं है और न ही इनके द्वारा किसी सिंथेटिक ड्रग्स का सेवन किया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
