पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन गन डाउन हथियार बरामद 6 युवक गिरफ्तार 

Baddi + Doon Others Solan
Dnewsnetwork
सोलन जिला की बद्दी पुलिस ने आपरेशन गन डाउन चलाकर कई युवाओं को गिरफ्तार किया है। इनसे हथियार भी बरामद किए गए है।एसपी बद्दी विनोद धीमान ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बद्दी पुलिस रविवार को एक विशेष अभियान “ऑपरेशन गन डाउन” चलाया गया, जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया पर अवैध रूप से हथियारों का प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना था। ऐसे कई मामलों में पाया गया कि कुछ व्यक्ति सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पिस्टल, रिवाल्वर और राइफल के साथ अपनी फोटो और वीडियो अपलोड कर रहे थे, इस प्रकार की पोस्टों से न केवल आम जनता में भय का वातावरण बनता है, बल्कि युवाओं को अपराध की ओर उकसाया जाता है और समाज में गन कल्चर को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस ने मानपुरा व नालागढ़ में दो-दो तथा बद्दी में एक अभियोग, कुल 5 अभियोग आर्मस एक्ट के अधीन दर्ज किए, जिनमें 9 व्यक्तियों को नामजद किया गया है।
आज बद्दी पुलिस द्वारा कई क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों से हथियारों को भी जब्त किया है, जिनका प्रयोग आरोपियों द्वारा फोटो व वीडियो बनाने में किया गया था। इसके अतिरिक्त, कुछ मामलों में यह भी सामने आया कि कुछ व्यक्तियों ने अपने हथियारों को दूसरों को इस्तेमाल करने दिया, जो आर्मस एक्ट के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। तलाशी में 3 राइफलें, 2 पिस्टल तथा प्रयुक्त कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इन मामलों में पुलिस ने नमन कुमार निवासी नालागढ़, रविन्द्र सिंह उर्फ पिन्दी निवासी नालागढ़, भूपेंद्र सिहं निवासी नालागढ़, शिवदत्त निवासी बद्दी, गुरुदेव उर्फ गौतम निवासी बददी, अरशद मोहम्मद उर्फ अच्छर निवासी बद्दी को गिरफ्तार किया गया है।

News Archives

Latest News