गोली लगने से व्यक्ति की मौत सुबूत मिटाने के लिए धड से अलग की गर्दन दो गिरफ्तार

Crime Himachal News Solan
सोलन, 25 जनवरी
सोलन के साथ लगते सुमती के जंगल में दो शिकारियों द्वारा एक अन्य शिकारी को ही गोली मार दी गई। मामला यही खत्म नहीं हुआ व्यक्ति की मौत के बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए आरोपी शव को प्लास्टिक के बोरे में भर कर साथ लगते सिरमौर के जंगल में ले गए और वहां पर एक गुफा के अंदर उन्होंने शव के टुकडे़ कर डाले। गर्दन को भी धड़ से अलग कर दिया और शव के कुछ हिस्सें को वहीं पर जला दिया जबकि कुछ गर्दन को अपने साथ सुलतानपुर के जंगल में जलाने के बाद एक गड्ढे में दबा दिया, लेकिन बावजूद इसके आरोपी पुलिस के हाथ लग ही गए। तकनीकी जांच से बचने के लिए आरोपी अपने मोबाइल भी अपने साथ नहीं ले गए, लेकिन मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ही डाला। मामले की पुष्टि एसपी गौरव सिंह ने करते हुए बताया कि यशपाल निवासी सपरून तहसील व जिला सोलन ने थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 18 जनवरी को इसका साला सोमदत उर्फ सोनू निवासी गांव पलहेच डाकखाना नारग तहसील पच्छाद जिला सिरमौर उम्र 38 वर्ष इनके घर आया था, क्योंकि इनकी पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी। इस दौरान 21 जनवरी को इनका साला सोमदत उर्फ सोनू घर के साथ लगते जंगल की तरफ यह कहकर गया था कि यह लकड़ी लेने जा रहा है, लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटा। उसी शाम को सोनू ने इनकी बेटी को फोन करके यह जरूर बताया कि यह थोड़ी देर में आ जाएगा, लेकिन वह नहीं आया और न ही उसका फोन दोबारा मिला। उसका फोन बंद हो गया। जिसके बाद उन्होंने सोमदत्त की तलाश अपने स्तर पर जंगल में की परन्तु वह कहीं नहीं मिला और न ही उसका कुछ पता चला। जिसके बाद 23 जनवरी को थाना सदर सोलन में सोमदत्त की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
इसके बाद पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की और स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस टीम को लोगों ने बताया कि 21 जनवरी की शाम को इन्होंने दो अन्य लोगों को भी उसी जंगल की तरफ़ जाते देखा था। जिनमें से एक ही पहचान वहां के वाटर पम्प हाउस पर काम करने वाले भुट्टो राम व सुल्तानपुर निवासी संदीप उर्फ़ अजय के तौर पर हुई । जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि यह दोनों लोग शिकार करने के लिए जंगल की तरफ गए थे। वहीं जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि सोनू भी अपने जीजा के पड़ौसी के घर से बंदूक लेकर जंगल की तरफ गया था।
इसी बीच यशपाल ने पुलिस के समक्ष शक जाहिर किया था कि भुट्टो व संदीप उर्फ़ अजय ने इनके साले सोमदत उर्फ सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर हत्या का मालमा दर्ज किया।
साथ ही जांच के दौरान पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों की 21 जनवरी की सीडीआर टावर लोकेशन की भी जांच की । जिसके आधार पर इन दोनों व्यक्तियों को ट्रेस करके इनसे पूछताछ की गई। एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को बहुत गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जांच में यह खुलासा हो गया कि भुट्टो राम और संदीप सोलन के साथ लगते सुमति के जंगल में शिकार खेलने गये थे। ये दोनों अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर यहां आए और इन्होंने सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी करके जंगल में चले गए। ठीक उसी समय सोमदत्त उर्फ सोनू भी शिकार खेलने के लिए अपने जीजा के पडोसी की बंदूक लेकर उसी जंगल में गया हुआ था। शिकार के दौरान संदीप उर्फ अजय ने अपनी बंदूक से गोली चला दी जो दूसरी तरफ शिकार खेल रहे व्यक्ति के सिर पर लग गई। जिससे उसकी मौका पर ही मौत हो गई। इसके बाद इस मामले का सुबूत मिटाने के लिए दाेनों मृतक के शव को अपने साथ रखे प्लास्टिक के कट्टे में डाल दिया। शव को ये दोनों अपनी गाड़ी में सिरमौर जिला के वासनी जंगल में एक गुफा में ले गए। सिरमौर जाने से पहले इन दोनों आरोपियों ने अपने-अपने मोबाइल फोन एक गाड़ी में ही रख दिए ताकि इनकी लोकेशन को पुलिस ट्रेस न कर सके। इसके बाद गुफा में रात को ही इन दोनों ने मृतक सोमदत्त की गर्दन को दराट से काटकर धड़ से अलग कर दिया तथा गुफा में ही धड़ को आग लगाकर मृतक के सिर को अपने साथ लेकर वहां से वापिस आ गए। ताकि मृतक के शव की पहचान न हो सके।
आरोपियों ने मृतक सोमदत उर्फ सोनू के सिर को सुलतानपुर के जंगल में ले जाकर आग लगाने के बाद जमीन में गाड़ दिया। आरोपियों ने मृतक के मोबाइल फोन को भी तोड़कर फेंक दिया था तथा मृतक की बंदूक को भी छुपा दिया था।
जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों भुट्टो राम निवासी बोहली सोलन उम्र 49 वर्ष तथा संदीप कुमार निवासी सुलतानपुर उम्र 41 वर्ष को गिरफ्तार किया और जांच की गई। पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने मृतक सोमदत उर्फ़ सोनू के धड तथा गर्दन को आरोपियों द्वारा वासनी जंगल की गुफा (जिला सिरमौर) व सुल्तानपुर (जिला सोलन) के जंगल में जिस जगह पर छुपाया गया था उन स्थलों की शिनाख्त कर ली गई है । जिनका फॉरेंसिक टीम जुन्गा के साथ निरीक्षण किया जा रहा है। आरोपी संदीप ने मृतक की बंदूक को अपने घर के पास ही छुपा दिया था जो आरोपी संदीप की निशानदेही पर उसके घर के पास से मृतक की बंदूक को बरामद कर लिया गया है । इसके अलावा पुलिस ने आरोपी संदीप उर्फ अजय की 12 बोर की बंदूक, जिन्दा कारतूस को भी जब्त कर लिया गया है । मृतक शव की शिनाख्त तकनीकी फॉरेंसिक जांच के आधार पर भी की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

News Archives

Latest News