DNN नालागढ़
उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार ने आज नालागढ़ में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के उपयोग के लिए एक रेड क्रॉस एम्बुलेंस खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी नालागढ़ को सौंपी।
राजकुमार ने कहा कि रेड क्रॉस मेला, 2024 के दौरान वैल्को इंडस्ट्री बद्दी द्वारा कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत नालागढ़ उपमण्डल को यह एंबुलेंस प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा यह योगदान क्षेत्र में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने और रोगियों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस को अस्थाई रूप से परिचालन तैनाती के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नालागढ़ को सौंपा गया है। वाहन का उपयोग आपातकालीन परिवहन, रेफरल सेवाओं और उपमण्डल में स्वास्थ्य सेवा गतिविधियों में किया जाएगा।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ नियोन धैर्य शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
