कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन

Kasauli Others Solan Sports

Dnewsnetwork

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के  खिलाड़ियों ने 28 से 31 जुलाई तक शेमरॉक स्कूल, कैथल में आयोजित CBSE क्लस्टर-XVI बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

अंडर-17 वर्ग में कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें किप्स के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए विश्वास पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद को 34-22 के स्कोर से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया तथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले किप्स के खिलाड़ियों ने ए.पी.एस. अंबाला को 42/21 के स्कोर से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।

वहीं अंडर-19 वर्ग, जिसमें कुल 17 टीमें शामिल थीं, में KIPS के खिलाड़ियों ने एम.एम. स्कूल, अंबाला को जबरदस्त खेल का परिचय देते हुए 35-8 के बड़े अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया तथा उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने इस शानदार उपलब्धि पर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और टीम भावना की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

News Archives

Latest News