DNN सोलन, 21 जनवरी : धर्मपुर से गायब हुई 17 वर्षीय लड़की को सोलन पुलिस ने कांगड़ा जिला के फतेहपुर से बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। एसपी गौरव सिहं ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि धर्मपुर थाना में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बेटी 17 वर्ष की है और 11वीं में पढ़ती है। दो दिनों पहले वह धर्मपुर बाजार गई थी जो वापिस घर नहीं आई। इन्होंने अपने स्तर पर इसकी तलाश की, लेकिन जब यह कहीं नहीं मिली तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस थाना धर्मपुर में धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था और लडकी की तलाश शुरू की। तकनीकी जांच टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नाबालिग लड़की को जिला कांगड़ा के क्षेत्र के फतेहपुर से बरामद किया है। लड़की का चिकित्सा परीक्षण करवाया गया तथा उसे उसके माता पिता के हवाले किया गया है। मामले में जांच जारी है।