Solan में हैरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

Crime Others Solan

Dnewsnetwork

कंडाघाट पुलिस ने दो युवकों को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने 3 दिनों को पुलिस रिमांड हासिल किया है। एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कंडाघाट की पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर गाय बघाश लिंक रोड की तरफ से आ रही एक गाड़ी को रोक कर चैक किया। गाड़ी को चैक करने पर इसमें दो युवक सवार थे। जिनकी पहचान गौरव शर्मा निवासी कंडाघाट व दयाल दत्त निवासी वाकना कंडाघाट को 5.15 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। जांच में पुलिस ने पाया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी गौरव शर्मा पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है । जिसके खिलाफ पुलिस थाना कंडाघाट में 2 मामले जिनमें एक मामला मारपीट का व दूसरा मामला चिट्टा तस्करी का है। इसके अतिरिक्त इस आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना चण्डी मन्दिर (पंचकुला) हरियाणा में भी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला पंजीकृत है। जिसमें इसके कब्जा से 13 ग्राम से ज्यादा हैरोइन बरामद किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद 3 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

News Archives

Latest News