SOLAN में दो लोगों की मौत

Crime Solan

DNN सोलन

सोलन (Solan) में दो अलग अलग मामलो में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस (Police) ने सूचना मिलने के बाद मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर पुलिस चौकी में रात के समय सूचना मिली की एक व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। जहां पर उसको डाक्टरोंने मृत घोषित किया है। एएसपी अशोक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि संदीप उम्र 25 साल को रात के समय सोते सोते बेचैनी हुई। जिसके तुरंत बाद उसके परिजन उसे इलाज के लिए लाए जहां पर चिकित्सक ने संदीप को मृत घोषित कर दिया । उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस चौकी सपरून में रात को सूचना मिली कि गांव सपरून नजदीक तार फैक्ट्री के पास एक महिला हीम कली ने अपने कमरे में घास मारने की दवाई पी ली थी । जिसे इसके परिवार वाले क्षेत्रीय अस्पताल सोलन इलाज के लिए ले गए थे परन्तु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसपी अशोक वर्मा (ASP Ashok Verma) ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि महिला का पति बीमार है तथा बिस्तर पर ही रहता है। इसके दो लड़कियां व एक लड़का है और सभी शादी शुदा है। मृतका हीम कली ने शुक्रवार दिन भर टमाटर पर स्प्रे की तथा रात के समय इसने घास मारने की दवाई पी ली थी जिसके कारण इसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरे मामले में

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *