DNN सोलन, 7 अगस्त: सोलन पुलिस ने सपरून क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि राजीव कौशल निवासी सन्नी साईड सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शाम के समय यह अपने दोस्तों नीरज वर्मा व करण शर्मा के साथ अश्वनी खड्ड घूमने गया था। वहा पर इसे सुदर्शन थापा व भूपिंदर जग्गी भी मिले । अश्वनी खड्ड में खाना खाने के बाद यह अपने दोस्तो नीरज वर्मा, सुदर्शन थापा व करण शर्मा वहां से करण शर्मा की गाड़ी में बैठकर बडोग होते हुए वापिस सोलन के लिए चले। नगाली पहुंचने पर यह सभी पार्क में खाने पीने बैठ गए ।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इसी दौरान इसकी सुदर्शन थापा के साथ बहसबाजी व हाथापाई हो गई । जिस पर करण शर्मा, सुदर्शन थापा को कार में बैठाकर उसके घर छोड़ने के लिए सोलन की तरफ चला गया । थोड़ी देर बाद यह व नीरज वर्मा पैदल सोलन की तरफ चल पड़े । रास्ते में सोलन की तरफ से एक मारूति कार व मोटर साइकिल में करीब 5/6 लड़के उतरे व इनसे पूछने लगे कि सुदर्शन थापा के साथ किसने हाथापाई की तथा इसी दौरान इन सभी लड़कों ने इन दोनों पर जानलेवा हमला करके मारपीट की तथा वे लोग मारपीट करने के बाद मौका से फरार हो गए ।
जिसपर पुलिस ने थाना सदर सोलन में मारपीट तथा हत्या का प्रयास करने की धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया। जिसके बाद वारदात में संलिप्त 08 आरोपियों प्रदीप शर्मा उर्फ सोनू निवासी ओच्छघाट जिला सोलन , कर्ण निवासी बददी जिला सोलन , कैलाश निवासी शामति , कमल निवासी सपरून , अश कुमार निवासी कलीन सोलन, तनुज ठाकुर निवासी समीप ठोडो ग्राउंड सोलन, धर्मेन्द्र निवासी कण्डाघाट सोलन व अरूण निवासी चंबाघाट को गिरफ्तार किया गया है ।जांच के दौरान आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयोग की गई कार व स्कूटी को भी जब्त किया गया। सभी आरोपी 4 दिन के पुलिस रिमांड पर है।