Job News हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 5 पद सृजित 

Himachal News Others Una
Dnewsnetwork ऊना 21 जनवरी जिला रोज़गार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 5 पदों के लिए बैच वाइज़ भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसमे अनारक्षित वर्ग के 2 पद 2006 बैच तक, अनुसचित जाति (डब्लू.एफ.एफ.) वर्ग का 1 पद 31.12.2024 बैच तक व ई. डब्लू. एस. वर्ग के वर्ष 2020 बैच तक के 2 पदों को भरा जाएगा । उन्होंने बताया कि उपरोक्त श्रेणी के पात्र आवेदक जिन्होंने रोजगार कार्यालय ऊना में पंजीकरण नहीं करवाया है, वे रोजगार कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://eemis.hp.nic.in पर दिनांक 25.01.2025 से पहले पंजीकरण सुनिचित कर लें ।अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय ऊना में 01975226063 पर संपर्क कर सकते हैं ।

आईटीआई इलैक्ट्रिक व वैल्डर के साक्षात्कार  23 जनवरी को

ऊना 21 जनवरी: ज़िला रोज़गार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी है कि एनजीजी पावर टैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, झूलन माजरा, पोलियांबीत, ऊना द्वारा 25 विभिन्न पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 23 जनवरी प्रातः 10 बजे को झूलन माजरा में कंपनी कैंपस में किया जा रहा है। ये सभी पद परूषों के लिए अधिसूचित हैं। इनमें 5 पद आईटीआई इलैक्ट्रिकल, 5 पद आईटीआई वैल्डर तथा 10 पद अकुशल सहायक के अधिसूचित हैं। वैल्डर व इलैक्ट्रिकल के पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि शैक्षणिक योग्यता जमा दो उत्तीर्ण के साथ-साथ आईटीआई इलैक्ट्रिकल व वैल्डर का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इसके लिए वेतनमान 12 हजार से 50 हजार तय किया गया है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि, रोज़गार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड के साथ अपने दो नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र सहित इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9816959764 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

News Archives

Latest News