HAS परीक्षा परिणाम घोषित

Himachal News Others Politics Shimla

DNN शिमला :

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। एचएएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में 17 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। मैरिट के आधार पर 5 उम्मीदवार एचएएस के पद के लिए चयनित हुए हैं जबकि जिला पंचायत अधिकारी के पद पर एक, तहसीलदार के पद पर 8 उम्मीदवार, बीडीओ के पद पर 2 उम्मीदवार, ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर 1 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। इन पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट बीते 8 से 16 मई तक (13 व 14 मई को छोड़कर) आयोजित हुए और बुधवार को शाम के समय यह परिणाम घोषित कर आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया गया। इससे पहले 16 अक्तूबर, 2022 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी और मुख्य परीक्षा 3 से 11 फरवरी तक (5 व 9 मई को छोड़कर) आयोजित हुई थी। हालांकि आयोग ने एचएएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 30 पदों को विज्ञापित किए थे लेकिन 17 उम्मीदवार ही अंतिम परिणाम में विभिन्न पदों पर चयनित हुए और शेष पद खाली रहे हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने बताया कि विस्तृत परिणाम आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है और उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए सरकार के समक्ष प्रेषित कर दिए गए हैं।

News Archives

Latest News