Dnewsnetwork Nalagarh
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने कहा कि जलागम (वाटरशैड) क्षेत्र में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हें जलागम विकास के कार्यों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। हरदीप सिंह बावा आज नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत माजरा में ज़िला स्तरीय वाटरशैड महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे।
हरदीप सिंह बावा ने कहा कि जल ही जीवन का आधार है और पानी की प्रत्येक बूंद को सहेजना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि यह हम सब का उत्तरदायित्व भी है और भावी पीढ़ियों के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी।
विधायक ने इससे पूर्व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुर (गंगू वाला टोबा) में निर्मित पक्का तालाब, गांव बाड़ा बसीट (गुज्जर बस्ती के समीप) में बनी पक्की जोहड़ी, गांव माजरा (खू-वाला टोबा के समीप) तथा गांव बाड़ा बसीट में निर्मित चेक डैम सहित लगभग 30 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल संरक्षण के साथ-साथ आमजन को पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जल का सदुपयोग करें और जल संरक्षण के प्रयासों को जन आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत माजरा में इस परियोजना के तहत लगभग 01 करोड़ 74 लाख रुपए के विकास कार्य ही पूरे किए जा चुके हैं।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल संसाधनों के वैज्ञानिक प्रबंधन पर विशेष बल दिया जा रहा है। सिंचाई और पेयजल सुविधाओं का सतत् विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र में भी इन सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह लक्ष्य जन सहयोग से ही संभव है।
विधायक ने राजकीय उच्च विद्यालय रामपुर पासवाल के लिए दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण, स्कूल मैदान को पक्का करने तथा ग्राम पंचायत माजरा के गांव रामपुर में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल शीघ्र स्थापित करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में चित्रकला, नारा लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विधायक ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अवगत करवाया गया कि वाटरशैड विकास घटक 2.0 के अंतर्गत प्रदेश में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर आधार अद्यतन केन्द्र, स्वास्थ्य शिविर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं बागवानी विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। ग्राम पंचायत माजरा की प्रधान बलविंदर कौर, उप प्रधान तरसेम सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।














