गेहूं और जौ की फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर

Himachal News Others Solan

Dnewsnetwork
ज़िला सोलन में फसलों का बीमा करवाने के लिए पुर्नाेत्थान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वित की जा रही है। गेहूं और जौ की फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2025 निर्धारित की गई है। यह जानकारी कृषि उप निदेशक सोलन डॉ. देव राज कश्यप ने दी।
उन्होंने बताया कि टमाटर एवं शिमला मिर्च की फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है।
डॉ. देव राज कश्यप ने कहा कि इच्छुक किसान फसलों का बीमा अपने नज़दीकी लोकमित्र केन्द्र के माध्यम से करवा सकते हैं। किसान अपनी जमाबंदी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, बिजाई प्रमाण पत्र आदि लेकर लोकमित्र केन्द्रों में जा कर बीमा करवा सकते है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त किसान ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से भी बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उप निदेशक ने कहा कि गेहूं और जौ की फसल के लिए 60 हजार रुपए तथा 50 हजार रुपए प्रति हैक्टेयर बीमित राशि निर्धारित की गई है। किसानों को गेहूं की फसल के लिए 72 रुपए प्रति बीघा तथा जौ की फसल के लिए 60 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम राशि अदा करनी होगी।
उन्होंने कहा कि टमाटर तथा शिमला मिर्च की फसल के लिए 02 लाख रुपए तथा 1.50 लाख रुपए प्रति हैक्टेयर बीमित राशि निर्धारित की गई है। किसानों को टमाटर की फसल के लिए 800 रुपए प्रति बीघा तथा शिमला मिर्च की फसल के लिए 600 प्रीमियम राशि अदा करनी होगी। पुर्नाेत्थान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कम वर्षा, सूखा, बाढ़, सैलाब, भूमि कटाव, ओलावृष्टि और फसल कटाई के उपरांत दो सप्ताह तक होने वाले नुकसान तथा स्थानीयकृत आपदा को कवर किया जाता है।
उन्होंने कहा कि ऋणी किसानों के लिए यह योजना ऐच्छिक की गई है।
उप निदेशक ने आग्रह किया कि किसान अपनी गेहूं, जौ, टमाटर व शिमला मिर्च की फसल का बीमा करवाएं ताकि फसलों का नुकसान होने की स्थिति में उन्हें कृषि बीमा कम्पनियों से मुआवज़ा मिल सके।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नज़दीकी कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

News Archives

Latest News