Dnewsnetwork
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 30 नवम्बर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता बद्दी दीपक वर्मा ने दी।
दीपक वर्मा ने कहा कि 30 नवम्बर, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक औद्योगिक इकाइयां मैसर्ज़ सिपला, मैसर्ज़ पैनेसिया बायोटेक, रेटिक बेंकिज़र, अरिस्टो, यू.पी.एल. तथा मैसर्ज़ एन.पी.पी. में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक औद्योगिक इकाइयां मैसर्ज़ इंडिको, मैसर्ज़ चरक, मैसर्ज़ काइज़ेन, मैसर्ज़ स्फिंक्स, मैसर्ज़ एरोविन, मैसर्ज़ जुपिटर इंटरनेशनल में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।














