Dnewsnetwork
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 08 अक्तूबर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 08 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी बाड़ा, आंजी ब्रह्ममणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारी बंगला, बीशा, बाशा, सुरू, जे.पी. विश्वविद्यालय, डिवेंचर होटल, ज्यूरिक होटल एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं किन्ही अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि व समय में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 09 अक्तूबर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता नालागढ़ देवेन्दर कौंडल ने दी।
देवेन्दर कौंडल ने कहा कि 09 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक पंजैहरा, जोघों, बरूना, मस्तानपुरा, कश्मीरपुर, अन्दरोला, कुण्डलू, रिया, बग्लेहर, पल्ली, नवानगर, नवांग्राम, झझरा, कोटला, कल्याणपुर, बैरछा, बघेरी, सकेडी, जगतपुर, घरोटी, गुल्लरवाला, घोलोवाल, खिल्लियां, महादेव, भांगला, सोबन माज़रा, गुरदासपुर, कोठी, रतवाडी, माजरा, दभोटा, मियांपुर, आदुवाल, अम्बवाला, हटडा, कौलांवाला, औद्योगिक इकाइयां राना आटा चक्की, अकाल पाइप, नैना स्टोन क्रेशर, नालागढ़ स्टोन क्रेशर, आर.पी. इंटरप्राइजेज, ठाकुर रूहानी स्टोन क्रेशर, रूहानी स्टोन क्रेशर, शिवालिक स्टोन क्रेशर, जय माता स्टोन क्रेशर, वेंकी, शिवालिक हैचरी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 09 अक्तूबर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 09 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 08.00 बजे से प्रातः 08.30 बजे तक तथा सांय 06.00 बजे से सांय 06.30 बजे टैंक रोड, खलिफा लॉज, नानक विला, बघाट प्लेस, शिशु पार्क, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के समीप, फोरेस्ट रोड एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं किन्ही अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि व समय में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।