DNN बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के थाना स्थित कॉस्मैटिक उद्योग में शुक्रवार देर शाम आग लग गई। आग की चपेट में आने से कामगार आशीष कुमार पुत्र महादेव वर्मा निवासी लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी कामगार आग लगने की सूचना मिलते ही बाहर निकल गए थे लेकिन मृतक आशीष बाहर नहीं निकल पाया और आग में झुलस गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार डेज हेल्थ एंड ब्यूटी हर्बल उद्योग में हीटिंग सेक्शन में अचानक आग लग गई। जिसकी तुरंत सूचना फायर डिपार्टमेंट बद्दी को मिली लेकिन बद्दी साईं मार्ग पर भारी ट्रैफ़िक जाम लगने से करीबन आधा घंटा दमकल विभाग की गाड़ी देरी से पहुंची। इस दौरान आग की चपेट में आए उद्योग के साथ लगते उद्योग की पाइप लाइन से आग को कुछ समय मे काबू किया गया। जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट मौक़े पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया।
डीएसपी बद्दी अभिषेक ने बताया कि हादसे में एक कामगार युवक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। वही मौके पर पहुंचे थाना गांव के प्रधान पति बिंदु ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और साथ लगते उद्योग की मदद से आग पर काबू पाया गया हैरानी की बात है कि उद्योग क्षेत्र होने के बावजूद भी दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने में लगभग आधा घंटा लगा अगर समय रहते साथ वाले उद्योग से मदद ना मिलती तो पूरा उद्योग जलकर राख हो सकता था।