DNN सोलन
इजिप्ट में आयोजित होने वाली किक बॉक्सिंग की प्रतियोगिता में सोलन निवासी आमिर साहिल हिस्सा लेंगे। यह 18 से 24 अक्टूबर आयोजित की जाएगी। 4 सालों से वे हिमाचल के लिए खेल रहे है और मेडल भी जीत रहे है। उनकी इसी योग्यता को देखते हुए अब उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हिमाचल से चुना गया है। इस साल 18 से 24 अक्टूबर तक साऊथ अफ्रीका में होने वाली किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत से 25 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें हिमाचल के सोलन में रहने वाले आमिर साहिल भी शामिल हैं। सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान आमिर साहिल ने बताया कि वे 2017 से किक बॉक्सिंग खेल रहे हैं और वे हिमाचल के लिए 3 मैडल ला चुके हैं। उन्होंने बताया कि हिमाचल से वे इकलौते खिलाडी हैं जो इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता के पीछे उनके कोच और परिवार का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि उन्हें शुरू से ही अपने परिवार का साथ मिलता रहा है जिस कारण वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वे वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीत कर भारत के साथ साथ हिमाचल का भी नाम रोशन करना चाहते हैं और दुनिया को बताना चाहते हैं कि हिमाचल से भी बढ़िया खिलाडी निकल कर आते हैं। उन्होंने युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन हिमाचल में खेल का स्तर गिर रहा है इसलिए युवाओं को खेलों में ज्यादा रूचि दिखने की आवश्यकता है ताकि हिमाचल का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो सके।