9.66 करोड़ की लागत से पूर्ण होगा शहीद नाथूराम सड़क का निर्माण कार्य 

Others Politics Shimla

Dnewsnetwork

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज नावर क्षेत्र में टुणाधार–शहीद नाथूराम देवाड़ीघाट सड़क के मेटलिंग/टारिंग कार्य का भूमि पूजन किया। यह निर्माण कार्य विधायक प्राथमिकता के तहत 9 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को बेहतर और सुरक्षित यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।
विश्राम गृह टिक्कर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि नावर क्षेत्र में सड़कों एवं भवनों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से लगभग 103 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 52 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं और शेष राशि भी शीघ्र आवंटित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों के रखरखाव तथा पीडीएनए के अंतर्गत 24 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसका लाभ स्थानीय जनता और बागवानों को मिलेगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि क्षेत्र की सड़क व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है और हर पंचायत में दो-दो सड़कों को विधायक प्राथमिकता के तहत स्वीकृत किया गया है। अब तक 154 सड़कों को मंजूरी दी जा चुकी है और चालू वित्त वर्ष में यह संख्या 160 तक पहुंच जाएगी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 के तहत विधानसभा क्षेत्र जुब्बल-नावर-कोटखाई में 18 सड़कों के लिए 112 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 49 करोड़ रुपये नावर क्षेत्र की 6 सड़कों के लिए आवंटित किए गए हैं, जो कुल स्वीकृति का लगभग 50 प्रतिशत है।

विधानसभा क्षेत्र बनेगा शिक्षा का हब – रोहित ठाकुर
विकासखंड टिक्कर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कशैणी के नवनिर्मित भवन का भी शिक्षा मंत्री ने विधिवत लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण लगभग 22 लाख रुपये की लागत से किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए भवन से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण वातावरण, उन्नत अधोसंरचना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बच्चों को आधुनिक एवं सुरक्षित सुविधाएं प्रदान करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र को शिक्षा के प्रमुख केंद्र के रूप में जाना जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश का पहला सरकारी बीपीएड महाविद्यालय सावड़ा में स्थापित किया गया है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश को दो केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति मिली है, जिनमें से एक विद्यालय इसी विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रथम चरण में 100 सरकारी स्कूलों को सीबीएसई से संबद्ध करने का निर्णय लिया है, जिसमें टिक्कर, जुब्बल और कोटखाई के स्कूल भी शामिल हैं।
जुब्बल में 17 करोड़ रुपये की लागत से टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं, राजकीय महाविद्यालय टिक्कर में इंटीग्रेटेड बीएड कॉलेज की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को बीएड करने में सुविधा मिलेगी।
शिक्षा मंत्री ने आशा व्यक्त की कि क्षेत्र में चल रही सभी विकास परियोजनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी होगी, जिससे विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी उचित मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, उपमंडलाधिकारी रोहड़ू धर्मेश रामौत्रा, डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान, स्थानीय प्रधान सुषमा तेगटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान, महासचिव अमन चौहान, उपनिदेशक शिक्षा लेख राज भारद्वाज, पंचायती राज प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News