DNN सोलन
सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में बिलासपुर के एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले विभिन्न धाराओं में अलग अलग पुलिस स्टेश्नों में 41 मामले दर्ज है। एसपी गौरव सिहं ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2 नवंबर को सोलन पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई की टीम जब थाना दाड़लाघाट के क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी । तो एक सूचना के आधार पर एक गाड़ी जो खारसी की तरफ से दाड़लाघाट की ओर आ रही थी को चैक किया।
इसमें दो युवक सवार थे। जिनकी पहचान प्रवीण कुमार निवासी बिलासपुर व योगेश कुमार निवासी बिलासपुर के तौर पर हुई थी और इनके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई थी।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो पता चला कि यह हैरोइन पंजगाई निवासी एक पिंटू नामक व्यक्ति से ख़रीद कर लाए थे। जिस पर पुलिस की टीम ने अनिल उर्फ पिंटू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को पंजगाई तहसील सदर जिला बिलासपुर भेजा और उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। जांच में खुलासा हुआ कि अनिल उर्फ़ पिंटू (45) नशे का एक बहुत बड़ा सप्लायर है जो इलाका में नव युवकों को काफी समय से चिट्टे की सप्लाई कर रहा था । इस आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए घर पर खूंखार किस्म के कुत्ते पाल रखें है । जिन्हें यह इसकी गिरफ्तारी के लिए जाने वाली पुलिस टीम पर छोड़ देता था । दाडलाघाट पुलिस ने आरोपी को दो बार गिरफ्तार करने के लिए अपनी टीमें भेजी, लेकिन इसने पुलिस टीम को देखते ही उनके ऊपर कुत्ते छोड़ दिए। इसका घर एक पहाड़ी के उपर है और यह नीचे पुलिस टीम आती देख कुत्ते उनके उपर छोड़ देता था। पुलिस टीम ने तीसरी बार प्रयास करके उसे घर की गौशाला में छिपा हुआ पाया और उसे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इस आरोपी से 48,550 रुपए की नकदी, चिट्टा तोलने के लिए रखी गई वेइगिं मशीन, एक खुखरी तथा फॉयल पेपर भी बरामद हुए है । जांच के दौरान पाया गया है कि यह एक आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में कुल 41 आपराधिक मामले दर्ज है जिनमें से 09 मामले एनडीपीएस एक्ट के है ।