42 वर्षीय व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत

Crime Mandi

DNN मंडी। मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की घास काटने के दौरान खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार निहरी तहसील के सेरिकोठी में एक 42 वर्षीय व्यक्ति पशुओं के लिए घास काटने गया था। शाम करीब देर शाम 6 बजे परिवार के सदस्य धर्म दत्त को ढूंढने के लिए निकले तो उन्होंने देखा था तो घास काटने के दौरान धर्म दत्त खाई में गिर गया है। वही परिवार के सदस्यों ने घायल धर्म दत्त को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां से उसे मामूली उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। लेकिन धर्म दत्त की आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत हो गई। वही एएसआई देवराज द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा उसे परिजनों के हवाले कर दिया है। उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि निहरी क्षेत्र के सेरिकोठी में व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है। वही पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है।

News Archives

Latest News