16 पंचायतों में होगा पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए मतदान 

Lahaul and Spiti Politics
DNN केलांग
30 सितंबर- 1 अक्टूबर को लाहौल क्षेत्र में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि 1 अक्टूबर को लाहौल  क्षेत्र की 16 पंचायतों में मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी। मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक रहेगा।
उन्होंने कहा कि इसके लिए 80 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। मतदान के इस कार्य को अंजाम देने के लिए 320 कर्मियों के अलावा 16 सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
उपायुक्त ने बताया कि 1 अक्टूबर को सलग्रां,  तिंगरेट, मडग्राम, शकौली, जुंडा, किशौरी, नालडा, शांशा, रानिका, तांदी, मूलिंग, यूरनाथ, कोलोग, कारदंग, गोंधला और सिस्सु पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के लिए मतदान होगा। ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतों की गिनती 1 अक्टूबर को ही की जाएगी। जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गिनती 4 अक्टूबर को ब्लॉक मुख्यालय पर सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की यह पूरी प्रक्रिया 6 अक्टूबर को संपन्न होगी।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *