हैरोइन तस्करी के साथ सोलन का युवक गिरफ्तार

Others Politics Solan

Dnewsnetwork
सोलन, 6 सितंबर : सोलन जिला की धर्मपुर पुलिस ने एक युवक को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में पुलिस ने पाया है कि आरोपी पर पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी का मामला दर्ज है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस थाना धर्मपुर की टीम को सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल पिंजौर बाईपास की ओर से सोलन की तरफ आ रहा है। जिस पर एक युवक सवार और इनके पास भारी मात्रा में हैरोइन हो सकती है। इस सूचना पर पुलिस ने जाबली के पास नाका लगाया और मोटर साइकिल पर बैठे युवक बंटी निवासी सोलन के पास से 7.56 ग्राम हैरोइन बरामद की। पुलिस ने थाना धर्मपुर में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान पाया गया की उक्त आरोपी पहले भी हैरोइन तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है और उसके खिलाफ धर्मपुर थाना में ही मामला दर्ज है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

News Archives

Latest News