DNN शिमला
11 मार्च। रामपुर पुलिस ने चिट्टा तस्करो को दबोचने में फिर सफलता हासिल कि है। बीती रात हुई इस कार्यवाही में पुलिस करीब 8 ग्राम चिट्टा बरामद कर तीन युवकों को भी हिरासत मे लिया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया है।
एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना रामपुर के तहत बीती रात दो अलग अलग मामलो में ये कार्यवाही हुई है। पहले मामले मे पुलिस ने पाटबंगला के समीप आईपीएच कॉलोनी में गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक से 1.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिसकी पहचान अजय पुत्र धर्मपाल गांव भमभोली तहसील जगाधरी जिला यमुनानगर हरियाणा के तौर पर हुई है। जबकि दूसरा मामला मुख्य रामपुर के न्यायालय परिसर के समीप देर रात करीब ढाई बजे का है। जिसमे पुलिस ने 6.48 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवकों को दबोचा। युवको की पहचान 33 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय नंद लाल गांव पद्मनगर तहसील रामपुर व संजीव कुमार पुत्र शेरू गांव चुहाबाग डाकघर खनेरी तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 22 वर्ष के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में हिरासत मे लिए युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने स्पष्ट किया कि चिट्टा व अन्य नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्ती के साथ पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।