हिमाचल के बहुचर्चित अरबों के घोटाले में सीबीआई की सिरमौर में दबिश

Crime Sirmaur

DNN नाहन

हिमाचल प्रदेश के अब तक सबसे बड़े बहुचर्चित इंडियन टेक्नोमेक घोटाले में सीबीआई की एक टीम के पांवटा साहिब में दबिश देने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की इस टीम में आधा दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई की 7 सदस्य टीम ने आज पांवटा साहिब स्थित राज्य एवं कराधान विभाग के ईटीओ कार्यालय पहुंची थी।
सूत्रों की मानें तो इंडियन टेक्नोमेक घोटाले के संबंध में सीबीआई की टीम उद्योग परिसर में सर्च वारंटर के साथ पहुंची है। प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा इंडियन टेक्नोमेक का यह घोटाला वर्ष 2014 में सामने आया था। इस मामले की जांच में सीबीआई सहित 3 जांच एजेंसियों को शामिल किया गया है, जिसमें हिमाचल का राज्य कर एवं आबकारी विभाग भी शामिल है। बता दें कि इंडियन टेक्नोमेक का यह घोटाला करीब 6 हजार करोड़ रूपए के आसपास का है, जिसमें हिमाचल की 2175 करोड़ रूपए की हिस्सेदारी बनती है। बता दें कि 2019 में इंटरपोल द्वारा भी इंडियन टेक्नोमेक उद्योग के मालिक राकेश शर्मा के खिलाफ राज्य सीआईडी की सिफारिश पर रैड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था। इस घोटाले का मास्टर माइंड राकेश शर्मा अब भी फरार है, जिसकी लोकेशन कई बार विदेशों में पाई गई। सिरमौर जिला के राज्य कर एवं कराधान आयुक्त प्रीत पाल सिंह ने सीबीआई के यहां पहुंचने की पुष्टि की है।

News Archives

Latest News