DNN सोलन, 23 अगस्त : सोलन पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। एस.पी. गौरव सिहं ने जानकारी दी कि इसी महीने की 6 तारिख को पुलिस ने दो युवकों के साथ हुई मारपीट के बाद हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस अब तक 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि घटना में मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। जिस पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
उन्होंने बताया कि वारदात में संलिप्त मुख्य आरोपी सुदर्शन थापा उर्फ बॉबी वारदात के बाद फरार हो गया था तथा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था । उक्त आरोपी ने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ करने के उपरांत अपना मोबाईल फोन भी बदल दिया था। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि उक्त आरोपी हरियाणा के नरूखेड़ी गांव में छुपा हुआ है जिस पर थाना सदर सोलन की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गांव नरूखेड़ी जिला करनाल हरियाणा में दबिश देकर मुख्य आरोपी सुदर्शन थापा उर्फ बॉबी मुल निवासी नेपाल हाल किरायेदार निवासी समीप गुख्य डाकघर सोलन उम्र 40 वर्ष को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान यह भी पाया गया है की उक्त आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है जिसके खिलाफ पुलिस थाना सदर सोलन में शराब तस्करी का एक मामला दर्ज है । मामले की जांच जारी है।